जाने यूपी बोर्ड 10th ओएमआर शीट कैसे भरें एक गलती करने पर कटेंगे पूरे 20 नंबर : UP Board OMR Sheet Kaise Bhare?

UP Board OMR Sheet Kaise Bhare?: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (UPMSP) के कक्षा 10वीं के सभी उम्मीदवार को पता होना चाहिए कि “यूपी बोर्ड 10th ओएमआर शीट कैसे भरें?” या “ओएमआर शीट” में क्या कुछ दिशा निर्देश का पालन करना है अपने 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने के बाद उत्तर लिखने के लिए या गोला करने के लिए,

आपको पता होगा पिछले साल यूपी बोर्ड के सभी हाई स्कूल के उम्मीदवार के लिए नया नियम लाया गया था जो की था 20 नंबर का बहुविकल्पीय प्रश्न प्रत्येक 6 विषय में जो आपकी परीक्षा के लिए होता है हाई स्कूल में क्योंकि पिछले वर्ष से ही हाई स्कूल में या प्रक्रिया बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए लाई गई है, जिसमें विकल्प प्रश्न का जवाब आपको ओएमआर शीट पर देना होता है।

अब यहां पर आधिकारिक रूप से माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने यह नियम भी जारी किया था कि क्या कुछ गलतियां नहीं करनी है ओएमआर शीट को भरते समय क्योंकि ओएमआर शीट की चेकिंग कंप्यूटर के माध्यम से होती है कंप्यूटर किसी की फीलिंग इमोशंस को नहीं समझता है अगर उसको त्रुटि लगी तो पूरा गलत कर देगा।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अब यहां पर आपको समझने में बहुत अच्छा लगेगा कि आखिरकार जितने भी स्टेप है ओएमआर शीट भरने के लिए वह बहुत ज्यादा जरूरी है और यहां पर आसानी से आपको पता भी चल जाएगा, जिसके कारण आपके पूरे के पूरे 20 नंबर बहुविकल्पीय प्रश्न के रिजल्ट में देखने को मिल जाएं।

आपको तो पता ही होगा कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल में टोटल 600 पूर्णाक के पद की परीक्षा होती है जिसमें से 420 अंक के लिखित परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होने वाली है लेकिन उसके पहले आपकी जो प्रैक्टिकल की परीक्षा विद्यालय से संपन्न कराई गई है 180 नंबर के लिए उसमें सिर्फ एक विषय के लिए 30 नंबर आपको दिए जाते हैं टोटल 6 विषय होते हैं, तो उसमें से अगर आपको विद्यालय से 27 नंबर एवरेज औसत के रूप में मिल जाएगा तो भी आपका रिजल्ट बेहतर हो जाएगा।

यूपी बोर्ड ओएमआर शीट भरने का तरीका अभी तक सभी विद्यालय के टीचर भी बताने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही आप यहां पर जानकारी पढ़ते हुए आसानी से समझ सकते हैं।

ओएमआर शीट के लिए सभी उम्मीदवार को या समझना होगा कि कोई भी गलती तो नहीं करनी है क्योंकि omr sheet कंप्यूटर से चेक होती है।

UP Board OMR Sheet Kaise Bhare
UP Board OMR Sheet Kaise Bhare

UP Board OMR Sheet Kaise Bhare?: Overview

Advertisement
Artical NameUP Board OMR Sheet Kaise Bhare?
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (UPMSP)
परीक्षा का नामUPMSP हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 
श्रेणीUp board omr sheet
10वीं कक्षा की परीक्षा22 फरवरी 2025
12वीं कक्षा की परीक्षा22 फरवरी 2025
UP Board OMR, Sheet Kaise Bhare?check below 
up board omr sheet 2025 pdf download in hindicheck below 
आधिकारिक वेबसाइटupmsp.edu.in

UP Board OMR Sheet Kaise Bhare?: ओएमआर शीट भरने के कुछ मुख्य दिशा निर्देश आधिकारिक रूप से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किए हैं जो आपको पता होने चाहिए और ओएमआर शीट भरने के कुछ निम्नलिखित स्टेप्स भी हैं जिनका प्रयोग यहां पर दिया गया है करें:

  • स्टेप 1: यूपी बोर्ड हाई स्कूल 10th उम्मीदवार को “UP Board OMR Sheet Kaise Bhare?” नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: अब यहां पर सबसे पहले आपके मोबाइल कंप्यूटर स्क्रीन पर ओएमआर शीट पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • स्टेप 3: सिर्फ पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद यहां पर, आपको ओएमआर शीट भरने के दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • स्टेप 4: अब यहां पर आपको यह समझना होगा की क्या कुछ गलतियां नहीं करनी है ओएमआर शीट को भरते समय।
  • स्टेप 5: अब यहां पर सबसे पहले आपको अपने अनुक्रमांक रोल नंबर को सावधानीपूर्वक भरे।
  • स्टेप 6: अब यहां पर सबसे पहले प्रश्न पेपर कोड, को दर्ज करें विद्यालय का कोड दर्ज करें और सिग्नेचर निश्चित जगह पर करें।
  • स्टेप 7: अब यहां पर सब्जेक्ट का नाम भरे और संख्या भरें।
  • स्टेप 8: इस आसान प्रक्रिया से सभी “यूपी बोर्ड हाई स्कूल 10th उम्मीदवार ओएमआर शीट भरे”

up board omr sheet 2025 pdf download in hindi:

UP Board UPMSP 10th OMR Sheet 2025 Pdf Download
UP Board UPMSP 10th OMR Sheet 2025 Pdf Download

UP Board OMR Sheet Rules: दिशा निर्देश का पालन करें

  • 1. सभी उम्मीदवार को ओएमआर सीट भरते समय कल या नीले बाल पॉइंट पेन का प्रयोग करके सही गोले पर गहरा निशान लगाए।
  • 2. सभी प्रश्नों के उत्तर के रूप में चार विकल्प A, B,C,D, के रूप में दिए होंगे।
  • 3. जानकारी भरते समय कोई भी कटिंग या ओवर टाइपिंग करने की जरूरत नहीं है।
  • 4. व्हाइटनर का प्रयोग कोई भी विद्यार्थी नहीं करेगा और खुरच नहीं क्योंकि मूल्यांकन में समस्या होगी।
  • 5. अगर कोई भी गलती पाई जाती है तो आपके 20 नंबर पर विकल्प उत्तर के काट लिए जाएंगे।

up board omr sheet 2025:

UP Board UPMSP 10th OMR Sheet 2025 Pdf Download
UP Board UPMSP 10th OMR Sheet 2025 Pdf Download
UP Board free Laptop: यूपी बोर्ड 10th 12th सबको फ्री लैपटॉप मिलेगा RBSE Board 10th Result Released: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट Up Board 10th 12th Marksheet Download: यूपी बोर्ड मार्कशीट जारी हुई RBSE Board Result Active Links: डायरेक्ट लिंक राजस्थान बोर्ड रिजल्ट नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट जारी कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन