UP Police Radio Operator Exam Date Out: परीक्षा तिथि के साथ, प्रत्येक सब्जेक्ट से आने वाले प्रश्नों की संख्या को भी किया गया जारी @uppbpb.gov.in

UP Police Radio Operater:उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों पर 2022 में वैकेंसी निकाली गई थी जिसके संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड ने नोटिस जारी की है और इस भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा के आयोजन के बारे में जानकारी दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में कुल तीन प्रकार के पद हैं जिसमें सबसे ज्यादा पद असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर के, और उसके बाद हेड ऑपरेटर और फिर सबसे कम पद कर्मशाला कर्मचारियों के है।

भर्ती बोर्ड ने दिसंबर 2023 के अंत में यह बताया था कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 के अंत में किया जाएगा और इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 1 जनवरी 2025 को भी एक नोटिस जारी किया और इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे की लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न आएंगे कितने अंकों का होगा और परीक्षा कब से कब तक चलेगी आदि की विस्तृत जानकारी दी है।

अगर आप देखेंगे इस टाइम पर योगी सरकार ने नौकरी का पिटारा खोला है और सभी तरह की भर्तियों की प्रक्रिया तेज हो गई है और सभी के लिए यह खुशखबरी है कि रेडियो ऑपरेटर अप पुलिस के लिए जितने उम्मीदवारों में आवेदन किया था उसके एग्जाम डेट आ गई है तैयारी शुरू कर दें अगर आप अभी तक नहीं कर रहे थे तो जल्दी से समय न गवाएं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अगर देखा जाए तो यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती के लिए आपने बहुत पहले आवेदन किया था और इंतजार कर रहे थे कि कब इसकी परीक्षा होगी लेकिन अब आधिकारिक पुष्टि हो गई है।

रेडियो पुलिस ऑपरेटर की डेट भी जारी कर दी गई है जल्दी से तैयारी करें एडमिट कार्ड भी निर्धारित समय से आ जाएगा एडमिट कार्ड डाउनलोड करना भी आपके लिए जरूरी होगा इसलिए इस आर्टिकल में दिए गए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप के लिंक को ज्वाइन कर लें जैसे ही एडमिट कार्ड आएगा सबसे पहले आपको सूचना मिल जाएगी।

UP Police Radio Operator Exam Date
UP Police Radio Operator Exam Date

बोर्ड के अनुसार इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 के बीच कभी भी कराई जा सकती है यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कराई जाएगी क्योंकि परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी इसलिए परीक्षा में कई पेपर बनेंगे और इसी पेपर के आधार पर नॉर्मलाइजेशन भी किया जाएगा।

UP Police Radio Operator Exam Date Out: Overview

Advertisement
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड
रिक्त पद का नामरेडियो ऑपरेटर एवं अन्य
परीक्षा का नामयूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती
कुल वैकेंसी2430 पद
श्रेणीPolice Jobs
UP Police Radio Operator Exam Date29 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 के बीच
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
नौकरी स्थानउत्तर प्रदेश
भाषाहिंदी
आधिकारिक साइटuppbpb.gov.in

UP Police Radio Operator Exam Date Out

जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर के पदों पर आवेदन किया था वे काफी लंबे समय से इसकी परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथियो का ऐलान कर दिया है और एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें भर्ती बोर्ड ने बताया है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 29 फरवरी 2025 से लेकर 10 फरवरी 2025 तक संभावित है।

परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कराई जाएगी यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें कुल 160 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा तिथि,परीक्षा शहर एवं केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी।

UP Police Radio Operator Exam Date
UP Police Radio Operator Exam Date

UP Police Radio Operator: Exam Pattern

UP Police Radio Operator Exam Date
UP Police Radio Operator Exam Date
विषय संख्याविषय(SUBJECT)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
विषय 1सामान्य हिंदी40100
विषय 2विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान40100
विषय 3संख्यात्मक मानसिक योग्यता परीक्षा
401002:30 घंटा
(150 मिनट)
विषय 4मानसिक अभिरुचि,बुद्धालब्धि परीक्षा, तार्किक परीक्षा40100
प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंककुल प्रश्न 160कुल अंक 400
UP Police Radio Operator Exam Date

UP Police Radio Operator ऑनलाइन लिखित परीक्षा हेतु प्रक्रिया

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में 50% नॉर्मलाइजेशन अंक प्राप्त न कर पाने वाले छात्रों को पात्र नहीं माना जाएगा।
  • लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित(CBT) होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प उत्तर के रूप में दिए होंगे जिनमें से व्यक्ति को सही उत्तर का चुनाव करना होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक निर्धारित हैं जबकि गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
  • सामान्य हिंदी को छोड़कर अन्य विषयों के सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
  • विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार लिखित परीक्षा एक से अधिक तिथियो में विभिन्न प्रश्नों के साथ विभिन्न पालियो में आयोजित कराई जाएगी।
  • प्रत्येक पालियो में प्रश्न पत्र अलग-अलग होंगे प्रश्न पत्रों की कठिनाई के स्तर को देखकर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
  • बोर्ड प्रश्न पत्र के चार विषयों में से प्रत्येक विषय में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त मूल अंकों का सर्वप्रथम नॉर्मलाइजेशन करेगा और अंतिम कुल नॉर्मलाइजेशन अंकों की गणना समस्त चारों विषयों के नॉर्मलाइजेशन अंकों को जोड़कर की जाएगी।
  • प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के गलत होने या प्रश्न के सभी उत्तर विकल्पों के उपयुक्त न होने पर ऐसे प्रश्न को निरस्त कर दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों की उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर तीन दिवस के लिए प्रदर्शित की जाएगी।
  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस को डाउनलोड करें और विस्तृत पूर्वक पढ़ें।

UP Police Radio Operator Exam Date: Vacancy Details

पोस्ट का नाम पदों की कुल संख्या
Head Operator936
Assistant Radio Operator1374
Work Shop Man120
Total2430
UP Police Radio Operator Exam Date

UP Police Radio Operator Exam Date: Age Limit

हेड रेडियो ऑपरेटर-

  • न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष

असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर-

  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष

वर्कशॉप स्टॉप-

  • न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष
  • अधिकतम 28 आयु सीमा वर्ष

UP Police Radio Operator Exam Date: Important Links

UP Police Radio Operator Admit Card Update Soon ctet result 2023
UP Police Radio Operator Exam Date NoticeClick Here ctet result 2023
Telegram Link Click Here ctet result 2023
UP Police Constable Syllabus Click Here ctet result 2023
Official Website uppbpb.gov.in ctet result 2023
UP Police Radio Operator Exam Date
UP Board free Laptop: यूपी बोर्ड 10th 12th सबको फ्री लैपटॉप मिलेगा RBSE Board 10th Result Released: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट Up Board 10th 12th Marksheet Download: यूपी बोर्ड मार्कशीट जारी हुई RBSE Board Result Active Links: डायरेक्ट लिंक राजस्थान बोर्ड रिजल्ट नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट जारी कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन