UP Board Exam 2024 Me Copy Kaise Likhe: यूपी बोर्ड में कॉपी लिखने का तरीका जानें तभी मिलेंगे पुरे अंक, इस गलती से कटेंगे नंबर
UP Board Exam 2024 Me Copy Kaise Likhe? : यूपी बोर्ड एग्जाम की परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है ऐसे में आप में से कई लोगों के मन होगा कि आखिर “यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें?”(UP Board Exam 2024 Me Copy Kaise Likhe) या यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपी लिखने का तरीका (UP Board Exam Me Copy Likhne Ka Tarika) तो 5 मिनट का समय निकालकर इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ें क्योंकि इसमें टॉपर्स की सीक्रेट ट्रिक आपको जानने को मिलेगी.
यूपी बोर्ड में टॉपर्स अपनी कॉपी ऐसे ही लिखते है इसीलिए उन्हें पुरे अंक मिलते है यदि आप भी इन तरीको को फॉलो करेंगे तो बोर्ड एग्जाम में टॉपर्स का स्थान आप भी लें सकते है और आप भी यूपी बोर्ड एग्जाम में टॉप कर सकते है. दरअसल यूपी बोर्ड में कॉपी लिखने का एक तरीका होता है
यदि आपको कुछ नहीं आता है तो भी इन तरीको से कॉपी लिख कर आप बोर्ड एग्जाम की परीक्षा में पास हो सकते है. आईये अब आपको बताते है Up Board Exam 2024 Me Copy Kaise Likhe कि एग्जामनर देखते ही आपको पूरा अंक देने पर मजबूर हो जाए.
यूपी बोर्ड में कॉपी लिखने का सही तरीका अगर आपको नहीं पता है तो निश्चित रूप से एग्जाम में जवाब की कॉपी चेक करेगा तो आपके नंबर काट देगा क्योंकि नंबर उसी को पूरे के पूरे मिलते हैं जिनको सही तरीका पता होता है जिसके बारे में यहां पर विस्तार से बताया गया है।
यूपी बोर्ड में कहां पर लिखने का तरीका बिलकुल सटीक तरीका एग्जामिनर को भी पसंद आना चाहिए ज्यादातर विद्यार्थी अपनी कॉपी को सजाते हैं इस तरीके से लेकिन एग्जामिनर को पसंद नहीं आता तो नंबर काट लिए जाते हैं तो इस गलती को ना करें।
अगर आपको भी नहीं पता बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखा जाता है कमजोर छात्र को सबसे ज्यादा परेशान होती है इसलिए बोर्ड कहां पर लिखने का सही तरीका यहां पर उल्लेखित किया गया है।
यूपी बोर्ड में कॉपी लिखने का तरीका आपको पता होना अनिवार्य है क्योंकि एग्जामिनर कहां पर चेक करते समय आपके तौर तरीकों को देखकर ही आपको अधिक नंबर देता है।
यूपी बोर्ड में कहां पर लिखने का तरीका अगर आप आज नहीं सीखेंगे तो आपको बहुत नुकसान होने वाला है क्योंकि एग्जामिनर जब कॉपी देखा है किसी भी विद्यार्थी को तो उसके शुरुआत के तीन से चार पेज को चेक करते समय पता चल जाता है।
अगर आप भी यूपी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहें है और आपको नहीं पता कि UP Board Exam 2024 Me Copy Kaise Likhe तो घबराने की बात नहीं है ऐसा हर किसी के साथ होता है जब वह पहली बार एग्जाम देने जा रहा होता है. इसीलिए आपको सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर देना है
कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में आपने कॉपी में पहले क्या लिखते है आपकी हैंड राइटिंग कैसी है अगर आपकी हैंड राइटिंग अच्छी नहीं है तो सबसे पहले इसे ठीक करने की कोशिश करें. हैंड राइटिंग ठीक करने के लिये आपको रोजाना कम से कम 3-4 पेज तो लिखना ही चाहिए.
दूसरा तरीका यह है कि आप थोड़ा दूर दूर लिखने की कोशिश करें और अपनी हैंड राइटिंग में हल्का सा बदलाव लाये. यूपी बोर्ड एग्जाम में टॉप करना आसान नहीं है लेकिन आप थोड़ी मेहनत करेंगे तो जरूर आपके अंक 90% से अधिक आ सकते है हालांकि अधिक समय देकर और सही तरीका को फॉलो करके आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आसानी से प्राप्त कर लेते है.
राइटिंग की प्रक्रिया पर भी आपको ध्यान देना होगा जल्दी-जल्दी लिखते समय क्योंकि एग्जामिनर को आपकी कॉपी चेक करते समय कोई समस्या नहीं होनी चाहिए सब कुछ स्पष्ट साफ-साफ दिखाई देना जरूरी होता है।
यदि यूपी बोर्ड में कॉपी लिखना है या सिर्फ पास होना है तो भी आप ऐसे कॉपी लिखेंगे तो आपकी लिखावट को देख कर ही एग्जामनर समझ जायेगा ये किसी टॉपर्स की कॉपी है और आपको पुरे अंक दें जायेगा. दरअसल परीक्षा में एक बात का ध्यान देना होता है कि जो भी लिखें एग्जामनर को कॉपी चेक करने में किसी प्रकार की समस्या न हो.
इससे एग्जामनर परेशान होता है और बार बार उसे पेपर का पेज बदलना पड़ता है इससे वह इर्रिटेट होता है और आपके अंक को काट देता है. उसे लगता है कि इसे कुछ नहीं आता है इसीलिए इसने पहले नंबर से शुरुआत नहीं कि इसीलिए आपको एवरेज नंबर ही देता है.
तो आईये अब जानते है यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का तरीका क्या होता है (up board exam 2024 me copy likhne ka tarika) ताकि आप भी अच्छे अंक ला पाए.
अगर आप भी यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी ऐसे लिखेंगे तो आपको भी पुरे अंक मिलेंगे
सबसे पहले आप नीले बाल पॉइंट पेन और काले बाल पॉइंट पेन का प्रयोग करें.
एग्जाम हाल में कॉपी मिलने के बाद अपना रोल नंबर, विषय, पाली एवं परीक्षा की तिथि को भरें.
अपनी कॉपी के पहले पेज से 2लाइन बायीं तरफ खींचे.
प्रश्न पत्र मिलने के बाद इसे 15 मिनट तक ठीक से पढ़ें.
जिन प्रश्नो का उत्तर आता हो उन्हें लिखें
उत्तर लिखने का तरीका यह है कि कॉपी के पहली लाइन में प्रश्नोत्तर संख्या लिखें.
इसके बाद दो लाइन नीचे से उस प्रश्न हैडिंग लिखें और उसके नीचे एक लाइन खींच दें.
अब उसी लाइन के आगे से अपना उत्तर लिखना शुरू कर दें.
कोशिश करें कि सभी प्रश्नो के उत्तर एक क्रम में दें अर्थात् क्रम संख्या 1 से शुरू करें और अंत तक जाएं.
आप चाहें तो अपनी कॉपी के अन्दर के पेज में नीचे की तरफ अपना रोल नंबर लिख सकते है.
सभी प्रश्नो के उत्तर देतें समय आपको अपनी लिखावट सुंदर रखनी है.
उत्तर देतें समय किसी भी पेज पर ज्यादा काट कूट न करें इससे आपकी कॉपी की सुंदरता कम हो जाती है और भद्दी दिखती है.
जब भी उत्तर लिखें तो मात्रा का खास ध्यान रखें.
परीक्षा के एक दिन पहले ही सारा अभ्यास रफ पर करें और सभी टॉपिक का रिवीजन करके जाएं.
UP Board Exam 2024 Me Copy Kaise Likhe पूरी जानकारी
UP Board Exam 2024 में कॉपी लिखने का सही तरीका अब विस्तृत रूप से समझें
अगर आप यूपी बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक से पास होना चाहते है तो परीक्षा से पहले आप अपनी तैयारी शुरू कर दें. क्योंकि परीक्षा में अच्छी कॉपी लिखने के लिये आपकी हैंड राइटिंग अच्छी होनी चाहिये इसके लिये नियमित प्रेक्टिस करें. अगर आपकी राइटिंग अच्छी हो जाएं तो थोड़ा दूर दूर लिखने की कोशिश करें इससे यह होगा कि आपकी लिखावट अच्छी दिखेगी.
UP Board Exam 2024 में कॉपी लिखते समय आपको मात्रा का विशेष ध्यान रखना है क्योंकि कई बार आप पढ़ने अच्छे होते है लेकिन कॉपी सही तरीके से नहीं लिखते है तो भी आपके नंबर कम आ जाते है. इसीलिए परीक्षा में मात्रा का ध्यान रखना भी अवश्यक है. वही परीक्षा में काली बाल पेन और नीली बाल पेन का प्रयोग करना चाहिये.
यदि किसी प्रश्न का उत्तर लिख रहें है तो पहले खण्ड डालें इसके बाद प्रश्नोत्तर संख्या काली पेन से अथवा स्केज से डालें. इसके बाद उत्तर सुंदर शब्दों मे लिखें जो भी महत्वपूर्ण बात हो उसे अगले पैराग्राफ में लिखें इससे एग्जामनर की नजर उस पॉइंट पर जाएगी और आपको अच्छा अंक मिलेगा.
up board exam 2024 me copy likhne ka tarika यह है कि सबसे पहले कॉपी में बायीं तरफ 2 लाइन खींचे इसके बाद सुंदर हैण्ड राइटिंग में लिखें. कॉपी लिखते समय समय बीच में विराम चिन्ह का प्रयोग भी करें, कॉपी लिखते समय मात्रा का खास ध्यान रखें. और काल बाल पॉइन पेन तथा नीली बाल पॉइंट पेन का प्रयोग करें.
निष्कर्ष : हमें आशा है आपको यह लेख UP Board Exam 2024 Me Copy Kaise Likhe पसंद आया होगा और UP Board Exam 2024 Me Copy Likhne Ka Tarika जान गए होंगे. यकीन मानिये इस तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में कॉपी लिख कर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट में लिख कर हमें बताएं.