UP Board 12th Hindi Model Paper 2024 Pdf Download: 22 फरवरी को बिल्कुल यही 12th हिंदी मॉडल पेपर आएगा, मिल गया पेपर 90 नंबर होगा पक्का @upmsp.edu.in

UP Board 12th Hindi Model Paper 2024 Pdf Download: जैसा कि हम सभी जानते हैं यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सभी विद्यार्थी जो “इंटरमीडिएट हिंदी मॉडल पेपर 2024” का इंतजार कर रहे थे अब वह मॉडल पेपर सामने आ गया है और सबसे जरूरी बात यह है कि पिछली बार की तरह बिल्कुल वही प्रक्रिया होने वाली है पेपर आपको पहले से पता चल जाएगा कि किस तरीके से प्रश्न परीक्षा में पूछा जाने वाला है।

सबसे बड़ी बातें यहां है कि यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट के जितने भी छात्र छात्राएं हैं उनको या पता होना चाहिए कि अगर आप हिंदी विषय में फेल हो जाते हैं तो बाकी अन्य विषय में पास होने पर भी आपको फेल बन जाएगा क्योंकि हिंदी भारत की एकमात्र भाषा है जो सबसे ज्यादा बोली जाती है और हिंदी में फेल होने पर आपको फेल ही माना जाएगा चाहे अपने अन्य सब्जेक्ट में 90% नंबर ही क्यों ना लाए हो आपको फेल कर दिया जाएगा इसलिए यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट 12th हिंदी मॉडल पेपर के बारे में यहां पर सभी प्रश्न विस्तार से बताई जा रहे हैं।

किस तरीके से प्रश्न पूछा जाएगा और उसका पीएफ कैसे डाउनलोड करना है या अभी आगे दिया गया है ध्यान से देख सकते हैं क्योंकि क्या होता हैकुछ जीवन परिचय आपको लिखना होता है बहुविकल्पीय प्रश्न में कुछ प्रश्न आपको देखने को मिलते हैं उसके साथ हिंदी विषय के लघु उत्तरीय दीघा उत्तरी और विस्तृत उत्तरीय प्रश्न सबसे ज्यादा आपको नंबर देते हैं अगर आप अच्छे से उन प्रश्नों को लिखते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अपने उत्तर पुस्तिका में तो और हिंदी विषय में थोड़ा सा संस्कृत भी आपको देखने को मिलेगा क्योंकि हिंदी और संस्कृत का कंबीनेशन से आपका यूपी बोर्ड 12th मॉडल पेपर बनाया गया है जो प्रश्न पूछा जाएगा 22 फरवरी को परीक्षा शुरू होते ही पहले दिन सामान हिंदी के परीक्षा है हाई स्कूल इंटरमीडिएट दोनों के छात्रों के लिए तो बिल्कुल वही पेपर आप यहां पर देख सकते हैं इसके लिए आपको परेशान बिल्कुल नहीं होना है।

कक्षा 12 में परीक्षा लिखने के लिए हिंदी विषय के लिए टाइम मैनेजमेंट के लिए यहां पर पूरी जानकारी दी गई है कैसे टाइम मैनेजमेंट करना है ताकि आपके प्रश्न छूट न जाए परीक्षा के दौरान उसके साथ ही आपके यहां पर हिंदी विषय का पेपर जो वायरल हो रहा है उसको रिवीजन कर ले।

UP Board Exam Me Time Management Kaise kare: यूपी बोर्ड परीक्षा में समय प्रबंधन कैसे करें, टॉपर्स ने बताया टिप्स

यूपी बोर्ड का हिंदी मॉडल पेपर सामान्य हिंदी के लिए सभी बच्चों का तेजी के साथ वायरल हो रहा है जल्दी से आप इस वायरस पेपर पीडीएफ को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें और आप खुद भी डाउनलोड करके जल्दी से इसके रिवीजन करना शुरू कर दें।

हिंदी विषय में फेल तो सब विषय में फेल माने जाएंगे इसलिए सामान्य हिंदी का मॉडल पेपर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है पेपर से पहले ही देख लो और पीडीएफ भी डाउनलोड कर लो और जितना हो सके कोशिश करो पूरा का पूरा रिवीजन हो जाए परीक्षा से पहले।

हूबहू प्रश्न परीक्षा में आपको मिलने वाले हैं इसीलिए कोई भी गलती ना करें यहां पर सारी जानकारी अपडेट की गई है यूपी बोर्डहिंदी विषय 22 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए.

UP Board 12th Hindi Model Paper 2024 Pdf Download
UP Board 12th Hindi Model Paper 2024 Pdf Download

हिंदी विषय का मॉडल पेपर कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं दोनों तरह के उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि पहले से ही आपको पता चल जाएगा कि आपकी हिंदी विषय 22 फरवरी को कौन-कौन से प्रश्न परीक्षा में देखने को मिलेंगे।

आपको तो पता ही होगा सामान्य हिंदी में जीवन परिचय लिखना होता है जीवन परिचय लिखने का तरीका भी आपको पता होना चाहिए और कौन-कौन सा जीवन परिचय आपका परीक्षा में पूछा जाएगा उसका पूरा पीडीएफ आगे दिया गया है।

UP Board 12th Hindi Model Paper All Question

Advertisement

प्रतिदर्श प्रश्न पत्र-2023-24

कक्षा-12

विषय : हिन्दी

समय : तीन घण्टे 15 मिनट

पूर्णांक : 100

(खण्ड-क)

प्र०-1

(क) ‘शिक्षा का उद्देश्य’ निबन्ध के लेखक हैं-

(i) भारतेन्दु हरिश्चन्द

(iii) मोहन राकेश

(ख) लल्लू लाल की रचना है:

(1) सुख सागर

(iii) परीक्षा गुरु

(ii) सम्पूर्णानन्द

(iv) रामकृष्ण दास

(ii) प्रेम सागर

(iv) रानी केतकी की कहानी

(ii) जयशंकर

(iv) यशपाल

(ii) रामवृक्ष बेनीपुरी

(ग) ‘परदा’ कहानी के लेखक हैं:

(1) प्रेमचन्द

(iii) अमरकान्त

(घ) ‘आवारा मसीहा’ के रचनाकार हैं:

(1) विष्णु प्रभाकर

(iii) राहुल सांकृत्यायन

(ङ) बाणभट्ट की आत्मकथा’ के लेखक हैं:

(i) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(iii) वासुदेव शरण अग्रवाल

प्र०-2

(क) ‘कामायनी’ किस युग की रचना है-

(i) द्विवेदी युग

(iii) भारतेन्दु युग

(iv) रांगेय राघव

(ii) सरदार पूर्ण सिंह

(iv) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(ii) छायावादी युग

(iv) प्रगतिवाद युग

(ख) निम्नलिखित कवियों में से कौन प्रगतिवादी युग का है-

(ग) तारसप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है:

(i) अग्रदास

(ii) तुलसीदास

(iii) नन्ददास

(iv) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

प्र०-3 दिये गये गद्यांश आधारित निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए:

5×2=10

धरती माता की कोख में जो अमूल्य निधियों भरी हैं जिनके कारण वह वसुन्धरा कहलाती है उससे कौन परिचित न होना चाहेगा? लाखों कारोड़ों वर्षों से अनेक प्रकार की धातुओं को पृथ्वी को पीस-पीस कर अगणित प्रकार की मिट्टियों से पृथ्वी की देह को सजाया है। हमारे भावी आर्थिक अभ्युदय के लिए इन सबकी जांच-पड़ताल आवश्यक है।

(1) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।

(ii) घरती बसुन्धरा क्यों कहलाती हैं?

(iii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।

(iv) पृथ्वी की देह को किसने सजाया है?

(v) भावी आर्थिक अभ्युदय हेतु हमें क्या करना चाहिए?

अथवा

अशोक का फूल उसी मस्ती में हंस रहा है। पुराने चित्र से इसे देखने वाला उदास होता है। वह अपने को पण्डित समझता है। पंडिताई भी एक बोझ है- जितनी ही भारी होती है, उतनी ही तेजी से डुबोती है। जब वह जीवन का अंग बन जाती है तो सहज हो जाती है। तो यह बोझ नहीं रहती। वह उस अवस्था में उदास भी नहीं करती। कहाँ। अशोक का कुछ भी नहीं बिगड़ा है। कितनी मस्ती में झूम रहा है? कालिदास इसका रस ले सके थे- अपने ढंग से। मैं भी ले सकता हूँ, अपने ढंग से। उदास होना बेकार है।

(1) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए।

(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।

(iii) लेखक क्यों कहता है कि उदास होना बेकार है।

(iv) गद्यांश का भाव स्पष्ट कीजिए?

(V) गद्यांश की भाषा-शैली की विशेषताएँ लिखिए।

प्र०-4 दिये गये पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

5×2=10

‘दुर्बलता का ही चिह्न विशेष शपथ है. पर, अवलाजन के लिए कौन-सा पथ है? यदि मैं उकसाई गयी भरत से होऊँ, तो पति समान ही स्वयं पुत्र भी खोऊँ। ठहरो, मत रोको मुझे, कहूँ सो सुन लो। पाओ यदि उसमें सार उसे सब चुन लो। करके पहाड़ सा पाप मौन रह जाऊँ? राई भर भी अनुताप न करने पाऊँ?”

(1) उपर्युक्त पद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।

(ii) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए।

(iii) करके पहाड़-सा पाप मौन रह जाऊँ? राई भर भी अनुताप न करने पाऊँ?”

पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है।

(iv) पद्यांश का भाव स्पष्ट कीजिए।

प्र०-5 (क) निम्नलिखित में किसी एक लेखक का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख रचना का उल्लेख कीजिए-

(शब्द सीमा अधिकतम-80) 3+2=5

(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

(ii) ए०पी० जे० अब्दुल कलाम

(iii) बासुदेव शरण अग्रवाल ।

(ख) निम्नलिखित में से किसी एक कवि का साहित्यिक परिचय देते हुए उनकी प्रमुख कृतियों पर प्रकाश डालिए

(शब्द सीमा अधिकतम-80) 3+2= 5

(1) मैथिली शरण गुप्त

(ii) सुमित्रानन्दन पंत

(iii) रामधारी सिंह दिनकर’।

प्र०-6 बहादुर अथवा पंचलाइट’ कहानी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिये। (शब्द सीमा अधिकतम-80)

अथवा

ध्रुवयात्रा’ कहानी की कथावस्तु अपने शब्दों में लिखिए।

प्र०-7 स्वपठित खण्डकाव्य के आधार पर किसी एक खण्ड के एक प्रश्न का उत्तर दीजिए।

(शब्द सीमा अधिकतम -80) 5

(1) श्रवण कुमार खण्डकाव्य के नायक का चरित्र-चित्रण कीजिए।

अथवा

‘श्रवण कुमार’ खण्डकाव्य के आधार पर दशरथ का चरित्र- चित्रण कीजिए।

(ii) रश्मिरथी खण्डकाव्य के आधार पर ‘कर्ण’ का चरित्र-चित्रण कीजिए।

अथवा

रश्मिरथी खण्डकाव्य के आधार पर ‘कर्ण’ का चरित्र-चित्रण कीजिए।

(iii) मुक्तियज्ञ’ खण्डकाव्य का कथानक संक्षेप में लिखिए।

अथवा

‘मुक्तियज्ञ’ खण्डकाव्य के नायक का चरित्र-चित्रण कीजिए।

(iv) ‘त्यागपथी’ खण्डकाव्य की कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।

अथवा

त्यागपथी खण्डकाव्य के आधार पर हर्षवर्द्धन का चरित्र-चित्रण कीजिए।

(v) ‘आलोकवृत्त’ खण्डकाव्य का नायक कौन है? उसका चरित्र चित्रण कीजिए

अथवा

‘आलोकवृत्त की कथावस्तु पर प्रकाश डालिए।

(V) सत्य की जीत खण्डकाव्य के आधार पर द्रोपदी का चरित्र-चित्रण कीजिए।

अथवा

‘सत्य की जीत खण्डकाव्य की कथावस्तु लिखिए।

खण्ड-ख

प्र०-8

(क) दिये गये संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का संसदर्भ हिन्दी में अनुवाद कीजिए-

2+5=7

महामना विद्वान वक्ता,

धार्मिको नेता, पटुः

पत्रकारश्चासीत्। परमस्य सर्वोच्चगुण

जनसेवैव आसीत्। यत्र कुत्रापि अयं जनान् दुःखितान् पीड्यमानाश्चापश्यत तत्रैव स

शीघ्रमेव उपस्थितः सर्वविध साहान्यञ्च अकरोत। प्राणिसेव अस्य स्वभाव एवासीत्।

UP BOARD IMPORTANT LINKS

UP Board 12th Hindi Model Paper 2024 Pdf DownloadClick Here
UP Board 12th Intermediate Admit Card 2024Click Here
UP Board UPMSP Practical Center List 2024Click Here
UP Board Examination Center List 2024 10th 12thCLICK HERE
सबका होगा सेल्फ सेंटरclick here
UP Board Exam Crack Kaise Kare 2024?Click Here
बिना पढ़े यूपी बोर्ड में होंगे पासClick Here
UP Board Science Paper 2024 Pdf DownloadClick Here
यूपी बोर्ड नकल रोकथाम के लिए किया यह उपायजल्दी देखे
UP Board Math Syllabus Class 10 pdf Download 2024click here
UP Board Roll Number Kaise Nikale 2024?Click Here
UP Board admit card 2024Click Here
up board center list 2024Click Here
join telegramClick Here
UP Board 12th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट UP Board 10th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट MP Board 10th 12th Result: जल्दी चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट UP Board Result: यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट, यहां से चेक कर सकेंगे नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2024, जल्दी चेक करें