UP Board 10th 12th Sanskrit Model Paper Pdf Download: जल्दी पीडीएफ डाउनलोड करें यूपी बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर, यही से पूछे जाएंगे सभी प्रश्न @upmsp.edu.in

UP Board 10th 12th Sanskrit Model Paper Pdf Download: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा यूपी बोर्ड के सभी बच्चों की परीक्षा 22 फरवरी से होने वाली है जिसके लिए “यूपी बोर्ड 10th 12th संस्कृत मॉडल पेपर पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?” सभी उम्मीदवार यहां पर विस्तार से बताया जा रहा है उसके साथ आपको किस तरीके से अपने परीक्षा की तैयारी करना है और सबसे ज्यादा कठिन विषय संस्कृत माना जाता है क्योंकि संस्कृत विषय में बच्चे बहुत ज्यादा फेल होते हैं,

फेल होने का कारण भी है कि उन्हें परीक्षा के पहले मॉडल पेपर नहीं मिल पाता है लेकिन अब आपको परेशान नहीं होना है क्योंकि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं या वेबसाईट केवल यूपी बोर्ड के सभी 10th 12th बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें यूपी बोर्ड की समस्त पल-पल की अपडेट आपको मिल रही है यहां तक की केवल आप यूपी बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर नहीं डाउनलोड करेंगे

बल्कि इसके अतिरिक्त जितने भी मॉडल पेपर आपकी परीक्षा के लिए जरूरी है यहां पर सभी अपलोड किया जा चुके हैं आधिकारिक रूप से जोमॉडल पेपर जारी हुआ था माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा वह सारी जानकारी यहां पर आपको मिलने वाली है, उसके साथ परीक्षा में कौन से प्रश्न कितने नंबर का पूछा जाएगा 22 फरवरी के बाद।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

संस्कृत विषय में आपको थोड़ा सा अनुभव इसलिए हो जाना चाहिए क्योंकि संस्कृत की पढ़ाई बच्चों को कम समझ में आती है क्योंकि इसमें बहुत ही अलग तरीके के शब्द देखने को मिलते हैं जिसमें याद करने में बहुत ज्यादा कठिनाई होती है इसलिए यूपी बोर्ड का संस्कृत मॉडल पेपर सभी बच्चों के लिए अनिवार्य हो जाता है,

अभी आपके पास थोड़ा सा समय बचा हुआ है जिसमें आप अपने योग्यता को और ज्यादा डेवलप कर सकते हैं क्योंकि मेहनत आपकी कोई नहीं देखना चाहता है सिर्फ आपका रिजल्ट देखना चाहता है

आपको जानकर खुशी होगी कि इंटरमीडिएट में 100 अंकों का संस्कृत पेपर आता है जिसे 3 घंटे 15 मिनट में हल करना होता है, जबकि हाई स्कूल के संस्कृत मॉडल पेपर में टोटल पुराणिक 70 नंबर का होता है जिसे 3 घंटे 15 मिनट में हल करना होता है।

यूपी बोर्ड संस्कृत का मॉडल पेपर इतनी तेजी के साथ वायरल हो रहा है कि अभी तक जितने बच्चों ने लिया था लगभग बच्चों ने इसे डाउनलोड करके हल करना भी शुरू कर दिया है।

संस्कृत यूपी बोर्ड मॉडल पेपर में आप यहां देखेंगे की इतने बड़े-बड़े शब्द लिखने होते हैं जिसे याद करना बहुत मुश्किल होता है और उसमें अनुवाद भी करना होता है जो की काफी ज्यादा कठिन काम होता है।

आपको पता होना चाहिए हिंदी विषय का जवाब पेपर देने जाएंगे तो उसमें भी संस्कृत में अनुवाद आपको देखने को मिलता है संस्कृत का कुछ ऐसा हिंदी विषय में भी सम्मिलित होता है।

UP Board 10th 12th Sanskrit Model Paper Pdf Download: Overview

Advertisement
ARTICAL NameUP Board 10th 12th, Sanskrit Model Paper Pdf Download
बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (UPMSP,)
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा शुरू22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक
परीक्षा का कुल समय3 घंटा 15 मिनट
UP Board 10th 12th Sanskrit Model Paper Pdf Download,Pdf Download BELOW
आधिकारिक, वेबसाइटhttps://upmsp.edu.in

UP Board 10th 12th Sanskrit Model Paper Pdf Download Kaise Kare: Steps

  • स्टेप 1: यूपी बोर्ड के सभी स्टूडेंट को सबसे पहले “UP Board 10th 12th Sanskrit Model Paper Pdf Download” नीचे दिए गए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा जारी किया गया लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: अब यहां पर आपको वेबसाइट का फ्रंट पेज मोबाइल पर आपके लोड हो जाएगा।
  • स्टेप 3: अब यहां पर अगर आपका अच्छा दसवीं, के उम्मीदवार हैं तो “10th संस्कृत मॉडल पेपर” लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
  • स्टेप 4: अगर आप इंटरमीडिएट के उम्मीदवार हैं तो आप अपना मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको रिवीजन करना होगा देखें किस चैप्टर से कितने प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
  • स्टेप 6: इस मॉडल पेपर से आपको यह कंफर्म हो पाएगा की टोटल कितने बहुविकल्पी या दीर्घ उत्तरी विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं।

आदर्श प्रश्नपत्र (सत्र 2023-24)

विषय-संस्कृत

समय- 3 घण्टे 15 मिनट

कक्षा-10

पूर्णांकः 70

नोट-(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।

  • (ii) प्रश्नपत्र दो खण्डों (अ) तथा खण्ड (ब) में विभाजित है।
  • (iii) खण्ड (अ) तथा (व) 02 उपखण्डों, उपखण्ड क, ख में विभाजित है।
  • (iv) प्रश्नपत्र के खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें सही विकल्प का चुनाव कर O.M.R. शीट नीले अथवा काले बॉल पाइन्ट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरें।
  • (v) खण्ड (अ) में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए (01) अंक निर्धारित है।
  • (vi) ओ०एम०आर० शीट पर उत्तर अंकित किये जाने के पश्चात् उसे काटे नहीं तथा इरेजर (Eraser) एवं व्हाइटनर (Whitener) आदि का प्रयोग न करें।
  • (vii) प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिए गये हैं।
  • (viii) खण्ड (व) के प्रत्येक उपखण्ड के सभी प्रश्न एकसाथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपखण्ड नये पृष्ठ से प्रारम्भ किये जायें।
  • (ix) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

समय-तीन घण्टे, 15 मिनट

प्रतिदर्श प्रश्न पत्र 2023-24

कक्षा-12 संस्कृत- केवल प्रश्नपत्र

पूर्णांक-100

निर्देश- प्रारम्भ के पन्द्रह मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।

प्र०1. निम्नलिखित गद्यखण्ड पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

2X5-10

  • सा तु समुत्थाय महाश्वेतां स्नेहनिर्भर कण्ठे जग्राह। महाश्वेतापि दृढतरदत्तकण्ठग्रहा, ताम् अवादीत्- “सखि कादम्बरि। भारते वर्षे राजा तारापीडो नाम। तस्यायम् आत्मजः चन्द्रापीडो नाम दिग्विजयप्रसङ्गेन अनुगतो भूमिमिमाम्। एष च दर्शनात् प्रभृति मे निष्कारणबन्धुतां गतः। कथिता चास्य बहुप्रकार प्रियसखी।
  • (1) उपर्युक्त गद्यांश किस पुस्तक से लिया गया है?
  • (ii) का महाश्वेतां स्नेहनिर्भर कण्ठं जग्राह?
  • (iii) सखि कादम्बरि, भारते वर्षे राजा तारापीडो नाम रेखांकित अंश का अनुवाद कीजिए।
  • (iv) भारते में कौन सी विभक्ति है?
  • (v) ‘आत्मजः’ का शाब्दिक अर्थ लिखिए।

UP Board 10th Sanskrit Model Paper Pdf Download links

UP Board12th Sanskrit Model Paper Pdf Download Links

UP Board 10th Sanskrit Model Paper Pdf DownloadClick HERE
UP Board 12th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट UP Board 10th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट MP Board 10th 12th Result: जल्दी चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट UP Board Result: यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट, यहां से चेक कर सकेंगे नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2024, जल्दी चेक करें