KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन Class 1 में एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन Class 1 में एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. यदि आप अपने घर के किसी बच्चे का एडमिशन KVS में कराना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक देखें इसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन हेतु किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है.

प्रत्येक गार्जियन चाहता है कि उसके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो इसलिए वह केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सोचता है ताकि उसके बच्चे का कैरियर बेहतर हो सके तो यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी अपडेट की गई है आपके लिए अंत तक पढ़े।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए गार्जियन अभिभावक को पता होता है कि केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सी सुविधा और लाभ मिलता है इस तरह के विद्यालय में।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

KVS Admission 2024 (Class 1)

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय संगठन में class 1 में एडमिशन के लिये 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो चूका है ऐसे में अभिभावक KVS Admission 2024 फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है. फॉर्म भरने के लिये आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है इनके बारे में नीचे जानकारी दी गयी है.

आपको बता दें कि फॉर्म भरने हेतु आपको केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.

जानकारी के मुताबिक आप जिस बच्चे का एडमिशन KVS Admission 2024 में कराना चाहते है उसकी उम्र 31 मार्च 2024 तक 6 वर्ष होनी अनिवार्य है. KVS के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यदि एक ही केंद्रीय विद्यालय में एक ही बच्चे के लिए कई रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें जाते हैं, तो प्रवेश प्रक्रिया में केवल अंतिम आवेदन पर ही विचार किया जाएगा.

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए विद्यार्थी को यह समझना होगा कि आपको कितनी मेहनत करने की जरूरत है सिलेक्शन के लिए और पूरी प्रक्रिया क्या है यहां पर अपडेट की गई है।

इसे भी पढ़ें : एसएससी जीडी का रिजल्ट हुआ जारी, जल्दी देखें कट ऑफ

KVS Admission 2024 Overview

Post NameKVS Admission 2024 (केंद्रीय विद्यालय संगठन क्लास 1 एडमिशन फॉर्म)
Post Date1 April 2024
Registration Start from1 April 2024
Registration Last Date15 April 2024
Admission forClass 1
आधिकारिक वेबसाइटkvsonlineadmission.kvs.gov.in
NotificationDownload
Apply OnlineRegistration | Login

इसे भी पढ़ें : नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं, 9वीं का रिजल्ट जारी चेक करें लिस्ट में नाम

KVS Admission 2024 कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • KVS Admission 2024 के लिये सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.
  • अब नया रजिस्ट्रेशन करने के लिये Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब Language Select करें.
  • इसके बाद I Agree पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें.
  • अब आपसे बच्चे का First Name, Middle Name, Last Name भरें.
  • अब दिव्यांगता yes or No चुनें और Date of Birth डालकर आगे बढ़े.
  • इसके बाद Email ID, Phone Number, यदि कर्मचारी है तो सेलेक्ट करें और कैप्चा कोड डालकर रजिस्टर पर क्लिक करें.

अब आप माता पिता की डिटेल्स भरें और पता भर कर Choice of Schools सेलेक्ट करके जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

इस तरह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद KVS Admission 2024 सबमिट करें.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखें.

इसे भी पढ़ें : नवोदय 2nd मेरिट लिस्ट हुई जारी! ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

KVS Admission 2024 के लिये जरूरी दस्तावेज

  • Birth Certificate
  • Photo of The Child Seeking Admission

इसके अलावा सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवशयकता नहीं है उन्हें अपने पास सुरक्षित रखें जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, यदि बच्चा विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि बच्चे के माता पिता में से कोई NVS का कर्मचारी है तो उसका प्रूफ आदि. अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.

नोट : फोटो jpeg या Pdf में होना चाहिए और अधिकतम साइज 256 kb तक होना चाहिए.

KVS में एडमिशन कब शुरू होगा?

केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है अंतिम तिथि से पहले अपने का रजिस्ट्रेशन करा ले अन्यथा अपने बच्चे को KVS में पढ़ाने से वंचित रह जायेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही एडमिशन लेने हेतु अपडेट आ जाएगी.

किस कैटेगरी की कितनी सीटें हैं ?

केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में 15 फीसदी सीटें SC के लिए, 7.5 फीसदी सीटें ST के लिए, 27 फीसदी सीटें OBC के लिए रिजर्व रखी गई हैं. वही 25 फीसदी सीटें RTE के तहत आरक्षित की गई हैं तथा दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के लिये 3 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का भी लाभ दिया जाता है.

KVS एडमिशन की लिस्ट कब जारी होगी?

KVS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 1 में दाखिले के लिए पहली चयनित और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी होगी. इसके बाद दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल को तथा तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी होगी. एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट जारी कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन UP Board 12th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट UP Board 10th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट MP Board 10th 12th Result: जल्दी चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट UP Board Result: यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट, यहां से चेक कर सकेंगे