JNVST Result 2024: (OUT) जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6, कक्षा 9 का रिजल्ट जारी, Cut Off अभी देखें

JNVST Result 2024 : नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिये बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 कक्षा 6 का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट देखने के लिये डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. इस बार लगभग 20 लाख छात्रों ने JNVST की परीक्षा दी थी हालांकि इनमें से सिर्फ 50000 छात्रों का ही चयन होगा.

आपने अगर रिजल्ट चेक किया होगा या चेक नहीं किया है तो यहां से चेक कर ले और आपको कट ऑफ का आंकड़ा भी पता होना चाहिए क्योंकि कट ऑफ का आंकड़ा ज्यादा जरूरी है सिलेक्शन के लिए।

पहले लिस्ट जारी होगी जिसमें सिलेक्शन होगा अधिक से अधिक बच्चों का उसके बाद दूसरी सिलेक्शन लिस्ट जारी हो जाएगी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

JNVST Result 2024 | नवोदय विद्यालय रिजल्ट अपडेट

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गयी थी. यह प्रवेश परीक्षा कक्षा 6वीं और 9वीं के लिये आयोजित की गयी थी. जिन छात्रों ने Navodaya Vidyalaya Sangathan NVS Class VI Admissions Test 2024 दिया था वे JNVST Result 2024 देख सकते है.

आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था. पहले चरण की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी. वही कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित की गयी थी.

JNVST Result 2024
JNVST Result 2024

JNVST Result 2024: Overview

Post NameJNVST Result 2024
Organization Nameनवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Examजवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test)
Result Date31/03/2024
Result ModeOnline / Offline
Total Studentsलगभग 20 लाख
JNVST Result 2024check below
Official Websitenavodaya.gov.in

How to Check Online Navodaya Result 2024 Class 6 (नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट कैसे देखें

नवोदय विद्यालय रिजल्ट देखने का प्रोसेस बहुत आसान है इसके लिये आपके पास रोल नंबर होना आवश्यक है इसके बाद आप नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है.

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट (JNVST Result 2024) देखने के लिये नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद “JNVST Result 2024 Class VI” ऑप्शन को चुनें.
  • अब आपके सामने नया पेज open हो जायेगा.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर डालें (वही रोल नंबर भरें जो आपके एडमिट कार्ड पर अंकित हो)
  • अब अपना जन्मतिथि (Date of Birth) डालें.
  • इसके बाद “CHECK RESULT” पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रिजल्ट open हो जायेगा इसे प्रिंट करा ले और एडमिशन के लिये इसे सुरक्षित रखें.

Navodaya Second List 2024: बड़ी खुशखबरी नवोदय 2nd List जानें कैसे चेक करें लिस्ट में नाम, Cut Off इतने नंबर वालो की बल्ले बल्ले

इस तरह आप JNVST Result 2024 Class VI देख सकते है.

JNVST Previous Year Cut Off Score

जवाहर नवोदय विद्यालय में सिलेक्शन के बारे में जानने के लिये आपको पिछले कट ऑफ को देखना चाहिए. पिछले वर्ष का कट ऑफ नीचे दिया गया है.

Category NamePrevious Year Cut Off Score
General71-76
OBC69-70
SC60-68
ST55-60

Check Online Navodaya Result 2024: Direct Links

Check Online Navodaya Result 2024कक्षा 6 | कक्षा 9

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट कब आएगा

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया गया है. जो भी छात्र JNVST RESULT 2024 देखना चाहते है नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर CHECK RESULT पर क्लिक करें.

नवोदय में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

नवोदय परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करना होगा. यह कट ऑफ अंक परीक्षा के कठिनाई स्तर और परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की कुल संख्या एवं उपलब्ध सीटों के आधार पर तय किया जाता है.

नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट जारी कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन UP Board 12th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट UP Board 10th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट MP Board 10th 12th Result: जल्दी चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट UP Board Result: यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट, यहां से चेक कर सकेंगे