UP Scholarship Block By Directrate Status Problem: चुटकी में सॉल्व करें ‘ब्लॉक बाय डायरेक्टरेट’ यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस तभी मिलेगा पैसा
UP Scholarship Block By Directrate Status Problem: जैसा कि आपको पता होगा छात्रवृत्ति का पैसा लगातार खाते में भेजा जा रहा है लेकिन बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके “छात्रवृत्ति स्टेटस में ब्लॉक बाय डायरेक्टरेट करंट स्टेटस” में दिखाई दे रहा है इसका सॉल्यूशन आपको क्या करना होगा इसके समाधान के लिए आपको कौन सी प्रक्रिया से गुजरना होगा इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है
क्योंकि जब तक आप इसका समाधान नहीं करेंगे तब तक आपको इसका पैसा नहीं मिलने वाला है यह बात आप समझ ले अभी से इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपके समस्त जानकारी मिल सके इस यूपी स्कॉलरशिप ब्लॉक बाय डायरेक्ट रेट स्टेटस के बारे में।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली में समाज कल्याण के द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 12 मार्च 2024 तक की गई थी लेकिन उसके बाद अब स्टेटस अपडेट होना शुरू हो गया है जिसमें करंट स्टेटस में ब्लॉक बाय डायरेक्ट रेट का सिग्नल दिखाई दे रहा है जो की रेड कलर में लिखा गया है इसका मतलब है।
आपको जानकर खुशी होगी कि उत्तर प्रदेश ऑनलाइन छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक ग्रेजुएशन के सभी उम्मीदवार के वेरीफाइड अकाउंट खाते में 13 मार्च 2024 से लगातार पैसा भेजा जा रहा है यहां पर कुछ स्टेटस भी देख सकते हैं जो विद्यार्थियों ने साझा किया है आपके साथ शेयर करने के लिए आप तक पहुंचाने के लिए देख सकते है।
कितना किसका पैसा आ रहा है क्योंकि छात्रवृत्ति का पैसा दो शिफ्ट में हमेशा से भेजा जाता है और इस वर्ष भी दो शिफ्ट में आपको मिलेगा जो ग्रेजुएशन के उम्मीदवार हैं इनको ज्यादा छात्रवृत्ति मिलती है क्योंकि इनके विद्यालय में फीस ज्यादा लगती है।
छात्रवृत्ति के लिए स्कॉलरशिप के स्टेटस को सभी विद्यार्थियों को लगातार चेक करते रहना होगा क्योंकि यह नया वाला स्टेटस जिसमें नई समस्या दिखाई दे रही है इसके समाधान के लिए आपको क्या करना होगा यहां पर बताया जा चुका है।
इस समस्या का समाधान ज्यादातर विद्यार्थियों को नहीं पता है इसलिए उन्हें परेशानी अक्सर झेलना पड़ता है लेकिन यहां पर जो तरीका बताया गया है वह तरीका बिल्कुल परफेक्ट है।
block by directorate up scholarship meaning in hindi
Block by directorate up scholarship meaning in hindi: उत्तर प्रदेश ऑनलाइन छात्रवृति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली के जितने भी विद्यार्थी हैं उनको यहां पर ब्लॉक बाय डायरेक्टरेट का मैसेज का मतलब यह है कि आपका पेमेंट को होल्ड किया गया है समाज कल्याण विभाग के द्वारा इसलिए यह मैसेज आपको मिला है इसका सीधा सा यही मतलब होता है.
UP Scholarship Block By Directrate Status Problem
UP Scholarship Block By Directrate Status Problem:“Block By Directrate” का मैसेज जो करंट स्टेटस में दिखाई दे रहा है इसका मैसेज का मतलब यहां है कि आपका पेमेंट को होल्ड किया गया है समाज कल्याण विभाग के द्वारा कोई त्रुटियां पाई गई होगी तभी ऐसा अक्सर देखा जाता है कुछ विद्यार्थी कह रहे हैं
पहले यहां पर वेरीफाइड रिकमेंड बाय डिस्ट्रिक्ट स्कॉलरशिप कमिटी लिखा हुआ था लेकिन अचानक से जब चेक किया तो यहां पर ब्लॉक बाय डायरेक्टरेट का मैसेज दिखाई देने लगा तो ऐसे में हम क्या करें कैसे हमें पैसा मिलेगा छात्रवृत्ति का इसकी पूरी जानकारी आपको होना चाहिए।
तो यहां पर आपको कुछ भी नहीं करना है सिंपली आपको लगातार अपने स्टेटस को चेक करते रहना है और पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा भी अपने छात्रवृत्ति स्टेटस को चेक करना है क्योंकि वहां से भी आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपको पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा हालांकि यह जो “Block By Directrate” का मैसेज है या कुछ दिन बाद एक हफ्ते या दो हफ्ते बाद या समस्या अपने आप सॉल्व हो जाएगी जब दोबारा वेरीफिकेशन होगा सभी विद्यार्थियों का।