UP Police Safe Score 2024 Expected: अगर आपके इतने नंबर आएंगे, तो आप रनिंग की तैयारी कर सकते हैं देखें कैटिगरी wise cut off, पिछली कट ऑफ क्या थीं
UP Police Safe Score 2024 Expected: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आप आवेदन 27 दिसंबर से लेकर 16 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं अगर उसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है तो उसको आप 18 जनवरी को सही कर सकते हैं।
अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का सभी अभ्यर्थियों को टेंशन खत्म हो गया है अब सभी उम्मीदवार यह पूछ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिलेक्शन पाने के लिए सिर्फ safe Score क्या होगा अगर आप भी यही सर्च कर रहे हैं कि “UP Police Safe Score 2024 Expected” तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
क्योंकि इस पोस्ट में आप देखेंगे की उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए safe स्कोर क्या रहने वाला है , साथ ही आप पिछले वर्ष की कट ऑफ को भी देखेंगे की कितनी थी आगे हम यह भी जानेंगे कि किस प्रकार से हम अपनी तैयारी करें कि safe स्कोर को पार कर ले जिससे कि उत्तर प्रदेश पुलिस में एक सीट पक्की हो सके।
यूपी पुलिस का सेफ स्कोर पिछले साल क्या रहा था और इस साल क्या रहेगा एक्सपेक्टेड आप देख सकते हैं क्योंकि कंपटीशन बहुत तेजी के साथ बढ़ाने वाला है इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया में क्योंकि योगी सरकार ने सभी उम्र के लिए 3 वर्ष की छूट दे दी है आप किसी भी कैटेगरी की उम्मीदवार हैं आपको 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 के safe score या कट ऑफ की बात करें तो नीचे बताए गए सभी cut off अनुमानित है जो कि पिछली कट ऑफ तथा वर्तमान में अभ्यर्थियों के इंटरेस्ट तथा उम्मीदवारों के वहीं बहुत से विद्यार्थियों की over Age हो जाने की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 की कट ऑफ पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है।
क्योंकि जो पढ़ने वाले विद्यार्थी थे ज्यादातर वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के रेस से बाहर हो चुके हैं जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है वही अभ्यर्थी है जो या तो नए हैं या तो एवरेज पढ़ने वाले हैं इसलिए यह कट ऑफ को मानकर अपनी तैयारी कर सकते हैं। जिसको आप निम्न तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं।
UP Police Safe Score for Male
Category
Safe Score Expected out of 300
GN
220-230
OBC
215-225
SC
190-200
ST
175-176
EWSs
177-182
UP Police Safe Score 2024 Expected
UP Police Safe Score for Female
Category
Safe Score Expected out of 300
GN
210-220
OBC
200-210
SC
165-168
ST
155-159
EWSs
165-172
UP Police Safe Score 2024 Expected
UP Police Previous year cut off 2018 pdf download
Uttar Pradesh Police vecancy 2018 में आई थी जिसमें करीब 41,520 अभ्यर्थियों का चयन हुआ उसका cut off को हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसको आप नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है वही बहुत से अभ्यर्थियों के लिए बहुत दुखद भी रहा है क्योंकि उनके आयु ज्यादा हो चुकी है और सरकार ने अभी तक आयु सीमा को लेकर किसी प्रकार की कोई नोटिस नहीं जारी की है ।
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इस को लेकर कोई नोटिस नहीं जारी की गई तो इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस में आयु सीमा के चलते cut off पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है और कट ऑफ इस बार कम जाएगी पिछली भर्तियों के मुकाबले क्योंकि जो पढ़ने वाले अच्छे बच्चे हैं आयु सीमा के चलते बाहर हो चुके हैं।