UP Police Constable Answer Key (First Shift) : यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 की आंसर की यहाँ से मिलाये, जानें कितने अंक सही है

UP Police Constable Answer Key (First Shift): यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन किये थे तो बता दें कि परीक्षा 17 फरवरी और 18 फरवरी को आयोजित की गयी है. अगर आप भी 17 फरवरी की पहली शिफ्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी है तो यहाँ से अपना आंसर की मिलान कर सकते है.

आपको बता दें कि यह कोई ऑफिसियल आंसर की नहीं है लेकिन इससे मिलान करके आप अपना स्कोर सुरक्षित कर सकते है. यह आंसर की मिलाने के लिये आपको UP Police Constable Answer Key (First Shift) के कोड के अनुसार तय करना होगा. आईये जानते है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का exam पेपर कैसा रहा कितने अंक आपके हो सकते है.

फर्स्ट शिफ्ट के लिए सभी उम्मीदवार को यह समझना होगा कि हो सकता है आपके शिफ्ट में पेपर कठिन आया हो और किसी अन्य शिफ्ट में पेपर नॉर्मल आया हो तो ऐसे में बाद में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू की जाती है इसके माध्यम से औसत निकाला जाता है उसके आधार पर टाइप किया जाता है कि किसी विद्यार्थी ने कितना प्रश्न किया है और उन्हें कितना अंक मिलना चाहिए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

फर्स्ट शिफ्ट की आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को यहां पर कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताए गए हैं और वीडियो भी अपडेट किया गया है जिसको देखकर आप अपने फर्स्ट शिफ्ट में कौन-कौन से प्रश्न सही है कितने प्रश्न गलत है इसका आंकड़ा लगा सकते हैं।

UP Police Constable Answer Key कैसे मिलाये

Advertisement

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरें और आपकी परीक्षा आज के पहले शिफ्ट में है तो आप अपने उत्तर कुंजी से मिलान कर लें, हालांकि आधिकारिक रूप से यह आंसर की जारी नहीं की गयी हज लेकिन हमारी एक्सपर्ट टीम ने इसे कुछ अच्छे अध्यापकों के सॉल्व कराने के आधार पर UP Police Constable Answer Key (First Shift) जारी की है.

आंसर की मिलाने के लिये नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • UP Police Constable Answer Key मिलाने के लिये सबसे पहले अपना पेपर यहाँ से डाउनलोड करें.
  • पेपर डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें.
  • अब यहाँ दी गयी आंसर की का कोड और अपना प्रश्न पत्र का कोड मिलाये.
  • इसके बाद अपना Question Number से यहाँ के दिए गए आंसर सीट में मिलान करें.
  • इसे एक पेन और कॉपी पर नोट करें.
  • अब लास्ट में अपने कितना Question Attempt किया है उसमें से सही उत्तर वाले प्रश्न को नोट करें जैसे 150 में से अपने जितना अटेम्प किया है उसके बाद सही उत्तर जितने है उसे घटाये, अब आपके सामने कुल स्कोर आ जायेगा इसमें से गलत प्रश्नो के अंक जोड़ कर घटा दें, अब आपका फाइनल अंक आ जायेगा.

नोट : यहाँ पर दी गयी UP Police Constable Answer Key सिर्फ आपके जानकारी के लिये है ना कि किसी उत्तर को सही अथवा गलत मनाने के लिये इसीलिए आयोग का निर्णय ही अंतिम होगा.

इसे भी पढ़ें : UP Police Constable Previous Year Paper यहाँ से डाउनलोड करें

UP Police Constable Answer Key (First Shift)

नीचे दिए गए प्रश्नो के सामने उत्तर का सही विकल्प दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक मिलान करें और कम से कम 2-3 बार मिलाये.

UP Police Constable 17 February 2024 Paper यहाँ से डाउनलोड करें

Q.N.AnsQ.N.AnsQ.N.AnsQ.N.AnsQ.N.AnsQ.N.Ans
1265176101126
22752771021127
3285378103128
4295479104129
5305580105130
6315681106131
7325782107132
8335883108133
9346984109134
10356085110135
11366186111136
12376287112137
13386388113138
14396489114139
15406590115140
16416691116141
17426792117142
18436893118143
19446994119144
20457095120145
21467196121146
22477297122147
23487398123148
24497499124149
255075100125150

FAQ’S : UP Police Constable Answer Key

यूपी पुलिस आंसर की कब आएगी?

यूपी पुलिस कांस्टेबल की आधिकारिक आंसर की फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी की जा सकती है हालांकि जैसे ही ऑफिसियल आंसर की संबंधित सूचना आएगी हमारी वेबसाइट से भी आपको सूचित कर दिया जायेगा, आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस पढ़ सकते है.

यूपी पुलिस में कितने नंबर पर पास होंगे?

यूपी पुलिस में कुल 150 प्रश्न 300 अंक के लिये पूछें जाते है. इसमें से लगभग जिन छात्रों के 120+ प्रश्न सही होंगे उनका सिलेक्शन हो सकता है हालांकि ये जब आधिकारिक रिजल्ट जारी किया जायेगा तब पता चलेगा कि पुलिस भर्ती में कितने अंक वाले पास होंगे.

यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट कब आएगा?

यदि अपने भी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिये परीक्षा दिया है तो आपको बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है हालांकि यह आधिकारिक सूचना पर निर्भर करता है इसके बारे में जानने के लिये ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं .

निष्कर्ष : इस लेख में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 17 फरवरी की पहली shift के प्रश्नो के उत्तर दिए गए है. हमें आशा है ये लेख UP Police Constable Answer Key (First Shift) आपको पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें. आपके कितने प्रश्न सही है कमेंट करें.

अगली शिफ्ट का भी पेपर यहाँ से डाउनलोड करें. धन्यवाद!!

नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट जारी कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन UP Board 12th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट UP Board 10th Result Dairect Link 2024: ऐसे देखना है रिजल्ट MP Board 10th 12th Result: जल्दी चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट UP Board Result: यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट, यहां से चेक कर सकेंगे