UP Board OMR Sheet Kaise Bhare?: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (UPMSP) के कक्षा 10वीं के सभी उम्मीदवार को पता होना चाहिए कि “यूपी बोर्ड 10th ओएमआर शीट कैसे भरें?” या “ओएमआर शीट” में क्या कुछ दिशा निर्देश का पालन करना है अपने 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने के बाद उत्तर लिखने के लिए या गोला करने के लिए,
आपको पता होगा पिछले साल यूपी बोर्ड के सभी हाई स्कूल के उम्मीदवार के लिए नया नियम लाया गया था जो की था 20 नंबर का बहुविकल्पीय प्रश्न प्रत्येक 6 विषय में जो आपकी परीक्षा के लिए होता है हाई स्कूल में क्योंकि पिछले वर्ष से ही हाई स्कूल में या प्रक्रिया बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए लाई गई है, जिसमें विकल्प प्रश्न का जवाब आपको ओएमआर शीट पर देना होता है।
अब यहां पर आधिकारिक रूप से माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने यह नियम भी जारी किया था कि क्या कुछ गलतियां नहीं करनी है ओएमआर शीट को भरते समय क्योंकि ओएमआर शीट की चेकिंग कंप्यूटर के माध्यम से होती है कंप्यूटर किसी की फीलिंग इमोशंस को नहीं समझता है अगर उसको त्रुटि लगी तो पूरा गलत कर देगा।
अब यहां पर आपको समझने में बहुत अच्छा लगेगा कि आखिरकार जितने भी स्टेप है ओएमआर शीट भरने के लिए वह बहुत ज्यादा जरूरी है और यहां पर आसानी से आपको पता भी चल जाएगा, जिसके कारण आपके पूरे के पूरे 20 नंबर बहुविकल्पीय प्रश्न के रिजल्ट में देखने को मिल जाएं।
आपको तो पता ही होगा कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल में टोटल 600 पूर्णाक के पद की परीक्षा होती है जिसमें से 420 अंक के लिखित परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होने वाली है लेकिन उसके पहले आपकी जो प्रैक्टिकल की परीक्षा विद्यालय से संपन्न कराई गई है 180 नंबर के लिए उसमें सिर्फ एक विषय के लिए 30 नंबर आपको दिए जाते हैं टोटल 6 विषय होते हैं, तो उसमें से अगर आपको विद्यालय से 27 नंबर एवरेज औसत के रूप में मिल जाएगा तो भी आपका रिजल्ट बेहतर हो जाएगा।
यूपी बोर्ड ओएमआर शीट भरने का तरीका अभी तक सभी विद्यालय के टीचर भी बताने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही आप यहां पर जानकारी पढ़ते हुए आसानी से समझ सकते हैं।
ओएमआर शीट के लिए सभी उम्मीदवार को या समझना होगा कि कोई भी गलती तो नहीं करनी है क्योंकि omr sheet कंप्यूटर से चेक होती है।