UP Bed Counselling 2023: Registration, Fees, खुशखबरी जुलाई में इस दिन से होगी यूपी b.Ed काउंसलिंग, देखे काउंसलिंग शेड्यूल @bujhansi.ac.in

up bed counselling 2023: up bed counselling date bed counselling date 2023, up bed counselling 2023 schedule, up bed counselling 2023 news, up bed counselling 2023 process, up bed counselling 2023 fees, up bed counselling 2023 in hindi,

UP Bed Counselling 2023: जब से यूपी b.Ed रिजल्ट आधिकारिक रूप से प्रकाशित किया गया है उसके बाद से सभी उम्मीदवार सर्च कर रहे हैं कि “यूपी b.Ed काउंसलिंग कब से होगा” या “यूपी बीएड काउंसलिंग में फीस कितना लगेगा“ उसके साथ ही यूपी b.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है,।

पहले राउंड में काउंसलिंग के लिए कितने रैंक वाले उम्मीदवार को यूपी b.Ed काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा या जानना आपके लिए ज्यादा जरूरी है और सरकारी कॉलेज प्राइवेट कॉलेज में फीस कितना लगेगी इसकी जानकारी भी आपको हो जानी चाहिए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्योंकि 10 जुलाई 2023 से यूपी b.Ed की काउंसलिंग की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आई है क्या काउंसलिंग डेट बढ़ेगी या नहीं आपको पता होना चाहिए ताजा अपडेट यूपी बीएड काउंसलिंग को लेकर क्या है आइए जानते हैं आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको काउंसलिंग की प्रक्रिया से जुड़े समस्त जानकारी हो सके।

मीडिया रिपोर्ट के मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 10 जुलाई 2023 से होने की उम्मीद है लेकिन इन उम्मीदों के बीच सबसे बड़ी समस्या है कि अभी जो अपीयर उम्मीदवार थे जिनका रिजल्ट अभी नहीं आया है वह कौन से लेके प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे या नहीं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि पिछले वर्ष का बहुत उम्मीदवारों का रिजल्ट नहीं आया है।

तो क्या इस बीच 10 जुलाई 2023 से यूपी b.Ed काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी या फिर इसकी डेट बढ़ेगी इसका लेकर कोई अपडेट अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है ताजा और अधिकारी अपडेट पाने के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल से जुड़े कोई भी सूचना आती है तो सबसे पहले आपको उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि आपको सही जानकारी मिल सके इसलिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से तुरंत जुड़ जाएं।

UP Bed Counselling 2023

UP Bed Counselling 2023: Overview

ExamUP B.Ed Joint Entrance Exam 2023
AuthorityBundelkhand University, Jhansi
Course OfferedBachelor of Education
Exam Date15 June 2023
Session2023-2024
Admission ProcessWritten Exam, Counselling and Document Verification
up bed counselling schedule 2023coming soon
UP BEd Counselling 2023 dateJuly 2023
UP Bed Result30 June 2023 (out)
CategoryUP BEd Counselling
UP B.Ed JEE Websitebujhansi.ac.in
UP BEd Counselling 2023

यूपी b.Ed काउंसलिंग 2023 यूपी b.Ed में एडमिशन लेने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के द्वारा यूपी b.Ed काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है जिसमें यूपी बीएड रिजल्ट में पास हुए सभी उम्मीदवार को अपनी रैंक के अनुसार काउंसलिंग में शामिल होना होता है उसके आधार पर अभ्यर्थी को पंजीकरण करना पड़ेगा इसमें तीन राउंड की काउंसलिंग होती है उसके बाद बचे हुए रिक्त पदों की भरपाई के लिए माप अप राउंड होता है।

यूपी b.Ed काउंसलिंग के कुछ प्रक्रिया होती है उस के माध्यम से यूपी b.Ed कॉलेज की सीटों का आवंटन किया जाता है सीट किस तरीके से आपको लॉक की जाएगी काउंसलिंग कैसे करना आए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करके कैसे फीस ट्रांजैक्शन करना है यह सारी प्रक्रिया आपको पता होना जरूरी है क्योंकि अगर आप कॉलेज लॉक करने के क्रम में कोई भी गलती करते हैं।

तो आपको बहुत 2 साल समय तक पछताना पड़ेगा क्योंकि आप अपने नजदीकी और अच्छे कालेज के क्रम को हमेशा ध्यान रखें और सबसे अच्छा कॉलेज और नजदीक में जो हो उसे सबसे पहले ना करें क्योंकि आपको कॉलेज का क्रम आपके नंबर के आधार पर आवंटन पहले किया जाएगा यह प्रक्रिया आपको फॉलो करना ही पड़ेगा।

यूपी b.Ed 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, सीट एलॉटमेंट, फीस जमा करना, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, जैसी चीजें शामिल है आपको सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ सीट एलॉटमेंट के बाद कॉलेज में पहुंचना होगा।

UP Bed Counselling 2023: Registration Kaise Kare

यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना पड़ेगा:

  • स्टेप 1: “UP b.Ed counselling 2023 registration” के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
  • स्टेप 2: यहां पर आपको यूपी b.Ed काउंसलिंग शेड्यूल रजिस्ट्रेशन करने का डैशबोर्ड दिखेगा।
  • स्टेप 3: यहां से आपको अपने पंजीकरण, रोल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना है।
  • स्टेप 4: आप रजिस्ट्रेशन हो जाए तो उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होना है।
  • स्टेप 5: यूपी बीएड रिजल्ट में आपके रैंक के आधार पर कौन से राउंड में आपको कौन से काउंसलिंग करना है काले जिला करना है इसके लिए शेड्यूल देखें।
  • स्टेप 6: आसान तरीके से यूपी b.Ed काउंसलिंग की प्रक्रिया में अपना पंजीकरण करके प्रिंट आउट निकालने फीस जमा करें।

यूपी बीएड काउंसलिंग: आवश्यक दस्तावेज

  1. यूपी बीएड रिजल्ट स्कोर कार्ड
  2. अलॉटमेंट लेटर
  3. एप्लीकेशन फॉर्म
  4. एडमिट कार्ड
  5. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम स्कोर कार्ड
  6. कक्षा 10वीं सर्टिफिकेट
  7. सभी जरूरी मार्कशीट
  8. आईडी प्रूफ
  9. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  10. फीस रिसिप्ट
  11. यूपी बीएड 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया

यूपी बीएड काउंसलिंग मुख्य चरण

  • रजिस्ट्रेशन
  • डॉक्यूमेंटेशन
  • चॉइस फिलिंग
  • सीट अलॉटमेंट
  • एडमिशन फीस
  • यूपी बीएड 2023 सीट रिजर्वेशन
  • उम्मीदवार नीचे से यूपी बी.एड जेईई 2023 सीट आरक्षण की जांच कर सकते हैं।

यूपी b.Ed काउंसलिंग कॉलेज फीस फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर

College Type1st year fee2nd year fee
private college fee₹51200 (Approx)₹30,000 (Approx)
government college fee₹15000 (Approx)₹12,000 (Approx)
“एनिमल” फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी का रिकॉर्ड तोड़ा इतने करोड़ कमाए Delhi Police Result: खुशखबरी चेक करें दिल्ली पुलिस रिजल्ट, CUT OFF CTET January 2024: 130 से ज्यादा नंबर लाने के लिए, इस तरह करें तैयारी CTET Exam News 2024: बड़ा बदलाव इस दिन होगी परीक्षा, देखें लिस्ट 95% यूपी बोर्ड में लाने के लिए, इस तरीके से करना होगा तैयारी