Neet Ug Counselling 2023: Check Schedule Pdf, Dates, Fees, Required Documents, इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया @mcc.nic.in

Neet Ug Counselling 2023,NEET UG 2023 Counselling fee,NEET Counselling 2023 in Hindi,What is the process of Counselling in NEET UG?,Required documents for neet counselling 2023,MCC NEET Counselling 2023 Dates,neet ug counselling 2023 schedule pdf,

Neet Ug Counselling 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 7 मई 2023 को आयोजित किए गए नीट यूजी एंटरेंस एक्जाम का रिजल्ट 13 जून 2023 को उत्तर कुंजी व कटऑफ सहित अधिकारी वेबसाइट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करने से के बाद यह जानना चाहते हैं की “नीट यूजी काउंसलिंग 2023 कब से शुरू होगी”, “What is the Counselling process of NEET UG 2023?”, और “Required documents for neet counselling 2023“, तो आपको बता दें कि इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है। इसके अतिरिक्त “नीट यूजी में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?” और फीस कितनी लगेगी जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक अवश्य पढ़ें।

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग के जरिए नीट यूजी एंटरेंस एग्जाम पास कर चुके विद्यार्थियों को शासकीय कॉलेजों में 15% अखिल भारतीय कोटा एवं डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी/एएफएमएस, एम्स, जिपमर 100% सीटों पर और और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम में उत्तीर्ण हुए कुल 11,45,976 विद्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। नीट काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी समस्त जानकारी अधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Neet Ug Counselling 2023: Overview

Name of ExaminationNational Eligibility cum Entrance Test
Conducted byNational Testing Agency (NTA)
Level of NEET ExaminationNational-level
CategoryUndergraduate
Duration of Examination3 hours
Total Number of Questions200 Multiple Choice Questions
neet result 2023 date13 june 2023
neet ug counselling 2023 registration1st week of July 2023
NEET UG Counselling 2023Update Soon
NEET UG 2023 Counselling feegiven below
official websitehttps://mcc.nic.in/

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करने के लिए चिकित्सा परामर्श समिति (Medical Counselling Committee – MCC) बहुत ही सक्षम निकाय है। हालांकि अभी नीत यूजी काउंसलिंग कब से शुरू करने के अधिकारी तिथि निर्धारित नहीं की गई है परंतु विश्वसनीय सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू की जा सकती है।

Neet Ug Counselling 2023
Neet Ug Counselling 2023

NEET Counselling 2023 in Hindi

NEET Counselling 2023 in Hindi: नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी योग्य उम्मीदवारों को पंजीकरण कर पाठ्यक्रम और अपने मनपसंद कॉलेजों का चयन करना होगा एवं शुल्क भी भुगतान करना पड़ेगा। उम्मीदवारों को सभी कॉलेजों में सीटों का आवंटन उनके द्वारा भरे गए विकल्पों, नीट यूजी एंटरेंस एग्जाम में प्राप्त रैंकों, सीट की उपलब्धता एवं आरक्षण के आधार पर किया जाएगा।

542 मेडिकल एवं 313 डेंटल कॉलेजों में 99,313 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष और 603 बीवीएससी ऐंड एएच सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। सभी उम्मीदवारों को यह सुझाव दिया जाता है कि काउंसलिंग प्रक्रिया से जुडी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

neet ug counselling 2023 schedule pdf

EventsDates
NEET Counselling Round 1
Registration/ PaymentUpdate Soon
Choice filling/ LockingUpdate Soon
VerificationUpdate Soon
Seat allotmentUpdate Soon
Provisional resultUpdate Soon
Final resultUpdate Soon
Reporting to the allotted instituteUpdate Soon
NEET Counselling Round 2
Fresh Registration/ PaymentUpdate Soon
Choice filling/ LockingUpdate Soon
ResultUpdate Soon
Reporting to the allotted instituteUpdate Soon
NEET Counselling Mop-up round
Registration/ PaymentUpdate Soon
Choice filling/ LockingUpdate Soon
VerificationUpdate Soon
Seat allotmentUpdate Soon
ResultUpdate Soon
Reporting to the allotted instituteUpdate Soon
NEET Counselling Stray vacancy round
Seat allotment processUpdate Soon
ResultUpdate Soon
Reporting to the allotted instituteUpdate Soon

Required documents for neet counselling 2023

  • नीट 2023 एडमिट कार्ड
  • नीट स्कोरकार्ड या रैंक लेटर
  • कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट
  • आठ पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रोविजनल आवंटन पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र

Neet 2023 counseling fees

संस्थानश्रेणीकाउंसलिंग शुल्क (गैर-वापसी योग्य)सुरक्षा शुल्क (वापसी योग्य)
15% AIQ/ केंद्रीय विश्वविद्यालयअनारक्षित₹ 1,000₹ 10,000
SC/ST/OBC/PwD₹ 500₹ 5,000
डीम्ड विश्वविद्यालयसभी श्रेणी के लिए₹ 5000₹ 2,00,000

नीट काउंसलिंग 2023 के लिए पात्रता मानदंड

  • नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए केवल नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
  • जम्मू और कश्मीर के योग्य उम्मीदवार जब तक अपनी सहमति नहीं देंगे, तब तक वह अखिल भारतीय नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते।
  • नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में सिर्फ ऐसे उम्मीदवार सम्मिलित हो सकेंगे जो एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
  • आधिकारिक जानकारी के अनुसार सभी योग्य उम्मीदवार डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए AIQ काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

What is the process of Counselling in NEET UG?

एनसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया AIQ सीटों के लिए 4 चरणों में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के कुछ महत्वपूर्ण चरण निम्नलिखित हैं।

  • चरण 1: एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर भुगतान सहित पंजीकरण करना होगा।
  • चरण 2: NEET-UG काउंसलिंग 2023 के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
  • चरण 3: राउंड 1 के लिए परिणाम प्रकाशन और सीट आवंटन
  • चरण 4: आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में रिपोर्टिंग
  • चरण 5: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा राउंड 2 के लिए रिक्त सीटों का प्रकाशन
  • चरण 6: नीट काउंसलिंग 2023 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन (पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं) और नीट काउंसलिंग राउंड 2 के लिए नई पसंद भरना
  • चरण 7: सीट आवंटन राउंड 2 (उपलब्ध सुरक्षा राशि के विकल्प के साथ सीट छोड़ें)
  • चरण 8: मेडिकल / डेंटल कॉलेजों / संस्थानों में राउंड 2 के लिए रिपोर्टिंग (आवंटित सीट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है)।
“एनिमल” फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी का रिकॉर्ड तोड़ा इतने करोड़ कमाए Delhi Police Result: खुशखबरी चेक करें दिल्ली पुलिस रिजल्ट, CUT OFF CTET January 2024: 130 से ज्यादा नंबर लाने के लिए, इस तरह करें तैयारी CTET Exam News 2024: बड़ा बदलाव इस दिन होगी परीक्षा, देखें लिस्ट 95% यूपी बोर्ड में लाने के लिए, इस तरीके से करना होगा तैयारी