UP Scholarship Correction Date Extended News: खुशखबरी देखें कब तक होगा करेक्शन, Enroll, Roll Number, Mark Mismatch, समस्या Solve Status

UP Scholarship Correction Date Extended News: उत्तर प्रदेश ऑनलाइन छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली के सभी उम्मीदवार को अपने स्टेटस चेक करने के बाद स्टेटस में सुधार करने या करेक्शन को लेकर पूरी जानकारी होना चाहिए क्योंकि आधिकारिक रूप से जारी नोटिस में जो जानकारी दी गई है “यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन तिथि” को लेकर आपको पता होना चाहिए

उसके साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपका जो करंट स्टेटस में एनरोलमेंट रोल नंबर मार्क मिसमैच दिख रहा है या प्रॉब्लम कैसे सॉल्व होगा इस समस्या का समाधान क्या होगा कैसे करना होगा तो लिए विस्तार से समझते हैं ताजा और आधिकारिक न्यूज़ में क्या जानकारी दी गई है क्योंकि डॉक्यूमेंट आपको समय से पहले कॉलेज में जमा करना था और जो कि आपने जमा किया है।

क्योंकि अगर आपका करेक्शन सफल नहीं माना जाएगा तो आपको नुकसान हो जाएगा और आपका पैसा बैंक खाते में नहीं आएगा क्योंकि 1 मार्च 2024 से पैसा खाते में भेजना शुरू कर दिया जाएगा पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा pfms.nic.in के द्वारा भेजा जाता है पैसा बैंक के खाते में जिसका आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होता है और एनपीसीआई एक्टिवेट होता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जो की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया का के द्वारा बैंक अकाउंट लिंक होता है उसका पैसा खाते में आसानी से आ जाता है जो की 1 मार्च से 15 मार्च 2024 के बीच में खाते में सफलतापूर्वक हस्तांतरित करना शुरू हो जाएगा लेकिन उसके पहले वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद समाज कल्याण विभाग के द्वारा डिजिटल सिग्नेचर डाटा लॉक किया जाएगा उसके बाद पैसा खाते में आना शुरू होगा।

यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन के तुरंत बाद सभी उम्मीदवार या समझ लें कि पैसा खाते में आना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी उसके पहले वेरिफिकेशन जो कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा सभी उम्मीदवार का किया जाएगा फाइनल वेरीफिकेशन होगा उसके बाद पैसा खाते में आ जाएगा।

यूपी स्कॉलरशिप अंतिम रूप से वेरीफाई करने का काम समाज कल्याण का होता है उसके बाद डिजिटल सिग्नेचर डाटा लॉक करने के बाद पैसा खाते में भेजना शुरू हो जाता है।

आपको पता होना चाहिए DWO  आफिस से कौन-कौन से आवेदन फार्म वेरीफाई होंगे कौन-कौन से आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होंगे इसकी पूरी जानकारी आपको हो जानी चाहिए जो कि यहां पर बताया गया है।

UP Scholarship Correction Date Extended News
UP Scholarship Correction Date Extended News

UP Scholarship Correction Date Extended News: Overview

Artical NameUP Scholarship Correction Date Extended News
Scholarship Nameछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति, ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश
ByDepartment of Social Welfare, U.P.
Year2023-24,
UP Scholarship Correction Date12 FEBRUARY 2024 to 17 FEBRUARY 2024
UP Scholarship Correction Date Extended Newscheck below
enrollment/rollnumber/marks not matched with university uploaded dataread below
official websitehttps://scholarship,up.gov.in/

आपको पता होना चाहिए “स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 24” , 12 फरवरी 2024 को आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया गया था जारी कर दिया गया था उसके बाद सभी उम्मीदवार ने चेक किया जिनमें स्टेटस या करंट स्टेटस में जितने भी समस्याएं अलग-अलग प्रकार की देखने को मिली थी उसकी करेंक्शन के लिए 12 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक करेक्शन की डेट बताई गई थी आधिकारिक रूप से निर्धारित तिथियां के भीतर जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक करेक्शन किया है

उनका कलेक्शन सफल माना जाएगा उसके बाद अब बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि 19 फरवरी 2024 तक सभी विद्यालय के माध्यम से अंतिम रूप से कॉलेज के द्वारा समाज कल्याण विभाग को सभी छात्र-छात्राओं के आवेदन फार्म को अग्रसारित करना सुनिश्चित करें उसके बाद अगर कोई भी लापरवाही होती है तो समस्या बढ़ सकती है उम्मीदवारों की इसीलिए 17 फरवरी 2024 तक अंतिम तिथि।

डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिस समाज कल्याण विभाग से बहुत से आवेदन फॉर्म रिजेक्ट किया जा रहे हैं लगातार और आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें सुधार कब तक हो जाएगा।

विषयः रात्र 2023-24 हेतु परिषद कार्यालय के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति पोर्टल पर किये गये आवेदनों को अग्रसारित कराने के संबंध में।

महोदय, कृपया, परिषद कार्यालय के पत्र सं०: प्राशिप / परिषद/2024/9005, लखनऊः दिनांकः 12.02.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा परिषद कार्यालय में दिनांकः 16.02.2024 तक उपस्थित होकर अपनी संस्था के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति 2023-24 के आवेदनों को अग्रसारित कराने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि पत्र के साथ संलग्न सूची की संस्थाओं के प्रधानाचार्य / निदेशक अथवा छात्रवृत्ति का कार्य देखने वाले कार्मिक को उपरोक्त अभिलेखों के साथ परिषद कार्यालय में दिनांक: 19.02.2024 तक उपस्थित होकर अपनी संस्था के छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति 2023-24 के आवेदनों को अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे। यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है, जिस कारणवश इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। यदि उपरोक्त कार्य में शिथिलता बरती जाती है तो संस्था के छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति सबंधी आवेदनों को परिषद कार्यालय द्वारा अग्रसारित नहीं किया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था प्रधानाचार्य/निदेशक का होगा।

UP Scholarship Correction Date Badhegi

UP Scholarship Correction Date Badhegi: जितने भी उम्मीदवार करेक्शन नहीं कर पाए हैं समय से उन्हें परेशान नहीं होना है क्योंकि अगर आधिकारिक रूप से कोई भी नोटिस जारी की जाती है करेक्शन डेट बढ़ाने को लेकर तो आपके लिए यहां पर अपडेट कर दिया जाएगा हालांकि अभी कोई आधिकारिक पोस्ट नहीं की गई है कलेक्शन के लिए इसलिए 5 दिन तक निर्धारित तिथियां दी गई थी करेक्शन के लिए।

अगर बोर्ड पर कोई दबाव आता है तो स्कॉलरशिप करेक्शन या सुधार की तिथियां बढ़ाई जा सकती हैं लेकिन इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

UP Scholarship Correction Date
UP Scholarship Correction Date

enrollment/rollnumber/marks not matched with university uploaded data

enrollment/rollnumber/marks not matched with university uploaded data : आपको जानकारी होना चाहिए कि जिन विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप करंट स्टेटस में एनरोलमेंट रोल नंबर मार्क मैच नहीं कर रहा है यूनिवर्सिटी के द्वारा तो उनको परेशान नहीं होना क्योंकि यह प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के डाटा अपलोड ना होने के कारण दिखाई देता है या प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के द्वारा जल्द ही आराम से सॉल्व कर लिया जाता है इसमें आपको कुछ भी नहीं करना होता है

क्योंकि जब डाटा ही अपलोड नहीं हुआ है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है इसको सुधार करने की प्रक्रिया आपकी यूनिवर्सिटी के द्वारा आसानी से हो जाता है दोबारा से जब स्टेटस जारी होता है तब आपका वेरीफिकेशन हो जाता है और आपका करंट स्टेटस स्कॉलरशिप का वेरीफाई बाय रिकमेंड एट डिस्ट्रिक्ट स्कॉलरशिप कमिटी हो जाता है मतलब कि समाज कल्याण विभाग के स्तर से वेरीफाई होना जरूरी होता है तब आपका पैसा बैंक खाते में 1 मार्च से 15 मार्च के बीच में आना शुरू होगा।

UP Scholarship Status kaise check kare?Click Here ctet result 2023
Scholarship PFMS Payment Status Online Kaise Check Kare 2024Click Here ctet result 2023
UP Scholarship Status 2023-24Click Here ctet result 2023
official websiteClick Here ctet result 2023
HomeClick Here ctet result 2023
UP Board free Laptop: यूपी बोर्ड 10th 12th सबको फ्री लैपटॉप मिलेगा RBSE Board 10th Result Released: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट Up Board 10th 12th Marksheet Download: यूपी बोर्ड मार्कशीट जारी हुई RBSE Board Result Active Links: डायरेक्ट लिंक राजस्थान बोर्ड रिजल्ट नवोदय विद्यालय वेटिंग लिस्ट जारी कम नंबर पर हुआ सिलेक्शन