बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड का आधिकारिक रूप से इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है जिसके टॉपर लिस्ट 2024 के बारे में आपके यहां पर पूरी जानकारी मिलने वाली है
क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थियों को या जानकारी नहीं थी कि आखिरकार उन्हें बिहार बोर्ड टॉपर के बारे में कौन-कौन से विद्यार्थी टॉप के हैं
और कितने प्रतिशत अंकों के साथ वह बिहार बोर्ड के टॉपर बने हैं आईए जानते हैं विस्तार से क्योंकि लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड
के इंटर का रिजल्ट आधिकारिक रूप से प्रकाशित कर दिया गया है यहां पर आपको पता होना चाहिए आर्ट कॉमर्स और साइंस में अलग-अलग टॉपर बनी है।
जिनकी पूरी जानकारी यहां पर दे दी गई है सबसे पहले है साइंस स्ट्रीम के टॉपर हैं मृत्युंजय कुमार 481 अंक हासिल किया है
सिमरन गुप्ता दूसरे स्थान पर 477 अंक हासिल किया है वरुण कुमार 477 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं और प्रिंस कुमार 476 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
देखें टॉपर्स के नाम और प्राप्त अंक1. मृत्युंजय कुमार4812. सिमरन गुप्ता4773. वेरुण कुमार4774. प्रिंस कुमार4765. आकृति कुमारी4756. राजा कुमार4757. साना कुमारी4758. प्रज्ञा कुमारी4759. अनुष्का गुप्ता47410. अंकिता कुमारी474
नीचे लिंक पर क्लिक करके देखें पूरी डिटेल बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट टॉपर बच्चों के नाम और अंक